भारतीय वायु सीमा से गुजर रहे विमान को धमकी मिलने की खबर सामने आई है। यह विमान ईरान से चीन की तरफ जा रहा था, जिसमें बम होने की खबर दी गई है। हालांकि विमान में बम होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। विमान ईरान की राजधानी तेहरान से चीन के ग्वांगझू की तरफ जा रहा था।
बता दें कि यह विमान भारतीय वायु सीमा से गुजर रहा था। धमकी के बाद विमान के भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी, क्योंकि पायलट दिल्ली में उतरना चाहता था, लेकिन भारत ने इसे लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।
विमान में बम होने की यह खबर लाहौर एटीसी द्वारा दी है। खबर के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। विमान में कितने यात्री हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यह विमान महान एयर लाइंस का बताया जा रहा है। (फाइल फोटो)
Edited : By Navin Rangiyal