लाठीचार्ज के बाद हिंसक हुआ 'वाम' जुलूस

गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (22:35 IST)
कोलकाता। वाम संगठनों की ओर से निकाला गया एक जुलूस गुरुवार को  उस वक्त हिंसक हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्होंने बदले में पथराव किया जिसमें वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस सहित कई वाम नेता और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के रानी रासमणि रोड पर इकट्ठा हुए वाम किसान संगठनों को राज्य सचिवालय तक मार्च करना था। किसानों की सुरक्षा और राज्य में कृषि की स्थितियों के विकास की मांगों को लेकर यह मार्च निकाला गया था। जुलूस की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत मिश्रा और अन्य वाम नेता कर रहे थे।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए डफरिन रोड पर नाकेबंदी कर दी थी ताकि वे राज्य सचिवालय की ओर न बढ़ सकें। जब बातचीत नाकाम हो गई तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।
 
अधिकारी ने बताया कि लाठीचार्ज के दौरान महिलाओं और बुजुर्गों सहित कई प्रदर्शनकारी जख्मी हुए। इसके बाद भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई।
 
इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस सहित कई वाम नेता लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें