महाराष्ट्र के पालघर में दिखा तेंदुआ, स्कूल बंद, ग्रामीणों में दहशत

शनिवार, 15 जुलाई 2023 (15:30 IST)
Maharashtra News : महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में बार-बार तेंदुओं के दिखने से इलाके में दहशत का माहौल है। वन अधिकारियों ने कहा कि गांव और उसके आसपास तेंदुए के पैरों के निशान पाए गए। ग्रामीणों खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सूर्यास्त के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।
 
दहानू तालुका के बावड़ा गांव में जिला परिषद द्वारा संचालित एक स्कूल में कुछ दिनों पहले एक तेंदुआ देखा गया था, जिसके बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये स्कूल को एहतियान बंद कर दिया गया था।
 
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बावड़ा में कनिकपाड़ा और धोंडीपाड़ा बस्तियों में रहने वाले कुछ युवाओं ने 9 जुलाई के बाद से कई बार तेंदुए को देखा। उन्होंने गांव के बुजुर्गों को इसकी जानकारी दी और वन विभाग को सूचित किया।
 
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एक स्थानीय जिला परिषद स्कूल को एहतियातन बंद रखा गया है। स्थानीय नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को सूर्यास्त के बाद बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है। वन विभाग ने अब तेंदुए की गतिविधि पर नजर रखने के लिए कुछ स्थानों पर कैमरे लगाए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी