पुलिस ने शुक्रवार की शाम को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय सेठ ने बताया कि आरोपी राजू गौतम (19) ने अपने घर की छत को लांघ कर सटी छत पर 11 जुलाई की रात को जाकर चचेरी भतीजी (14) के साथ बलात्कार किया और भाग निकला। इस मामले में किशोरी की मां ने राजू गौतम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि भतीजी के छत पर जाकर आरोपी पहले भी कई बार छेड़खानी कर चुका था जिसकी शिकायत किशोरी ने परिजनों से की थी। पारिवारिक मामला होने के चलते परिजनों ने राजू के परिजनों को अवगत कराया था, लेकिन 11 जुलाई की रात राजू गौतम फिर उसकी छत पर गया और उसके साथ बलात्कार किया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)