शर्मा ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में था। जंगली जानवरों के शिकार की तुलना में कुत्तों का शिकार करना आसान होता है। जंगल में घास और झाड़ियां अधिक होने के कारण जंगली जानवरों को मारना तुलनात्मक रूप से कठिन होता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में लोगों को समूहों में चलना चाहिए, अंधेरे में अकेले नहीं जाना चाहिए, चलते समय मोबाइल रेडियो चालू करके टॉर्च का उपयोग करना चाहिए ताकि अगर आसपास कोई जंगली जानवर हो तो वह दूर चला जाए।