दरभंगा। बिहार में शराबबंदी को लेकर बेहद कड़े कानून के बावजूद नित्य नए-नए तरीके से इसकी तस्करी जारी है और इसी क्रम में ट्रेन से पुलिस ने बुधवार को एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जो सब्जी की टोकरी के माध्यम से शराब की बोतलें ले जा रहा था।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर सकरी स्टेशन पर खड़ी गंगासागर एक्सप्रेस के एक डिब्बे में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तलाशी के दौरान शिमला मिर्च की टोकरी में छुपाकर रखी गई विदेशी शराब की 2 बोतलें बरामद की हैं। इस सिलसिले में दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र के राजेगांव निवासी मोहम्मद इलियास और उसकी पत्नी मदीना खातून को गिरफ्तार किया गया है।