लॉरी दुर्घटना में 8 की मौत, 30 घायल

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (17:10 IST)
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)। तिरुचिरापल्ली जिले के मनप्पाराई में शुक्रवार को एक मिनी लॉरी में एक बस द्वारा टक्कर मार दिए जाने के कारण कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब पीड़ित एक मंदिर की ओर जा रहे थे उसी समय तिरुचिरापल्ली जाने वाली एक निजी बस ने वाहन में टक्कर मार दी।
 
उन्होंने बताया कि इसके कारण लॉरी लुढ़ककर सड़क किनारे एक खाई में चली गई। उन्होंने बताया कि 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें