उत्तरप्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा के लोटस अपार्टमेंट में दो महीने के अंदर 5 रहस्यमयी मौतें हो चुकी हैं। जिसकी वजह से लोग अब इस पर भूत-प्रेत का साया मानने लगे हैं। पुलिस को भी नहीं समझ रहा है कि आखिर इस अपार्टमेंट ऐसा क्या है कि दो महीने में इतने हादसे हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इन मौतों के पीछे न किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई अपराध साबित हुआ है।
मंदिर के पुजारी का दावा : इसी अपार्टमेंट के पीछे एक बहुत पुराना मंदिर है जिसके पुजारी जयराम भारती का दावा है कि जिस जमीन पर ये लोटस अपार्टमेंट बना है, वहां कभी साधु-संत तपस्या करते थे। कई संतों ने यहां पर समाधि भी ली है। अब लोग यहां पर शराब पीते हैं, मांस खाते हैं जो इनकी साधुओं की आत्मा का अपमान है। यही वजह है कि यहां पर हादसे हो रहे हैं।