लुइस बर्जर रिश्वत : गोवा के पूर्व मंत्री चर्चिल अलेमाओ गिरफ्तार

गुरुवार, 6 अगस्त 2015 (09:03 IST)
पणजी। गोवा के पूर्व लोकनिर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ को लुइस बर्जर रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अलेमाओ को रात के करीब साढ़े दस बजे वरका गांव स्थित उनके आवास से ले जाया गया और मध्यरात्रि को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) कार्तिक कश्यप ने गिरफ्तारी की पुष्टि की लेकिन कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत के साथ अलेमाओ से भी अपराध शाखा ने लुइस बर्जर रिश्वत मामले में पूछताछ की थी।

अमेरिका की एक कंपनी के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के तहत जल संवर्धन एवं मलजल पाइपलाइन परियोजना का मशविरा ठेका हासिल करने के लिए भारतीय मंत्री को रिश्वत दी थी।

अपराध शाखा अधिकारियों ने दावा किया कि अलेमाओ की रिश्वत स्वीकार करने में भूमिका स्थापित हो गई है, जिसके कारण उन्हें आगे की जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तड़के उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया जाएगा।

कामत स्थानीय अदालत में पहले ही अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर चुके हैं और मामले पर सुनवाई सात अगस्त को होगी।

अपराध शाखा जेआईसीए गोवा परियोजना के निदेशक आनंद वाचसुंदर और लुइस बर्जर के पूर्व उपाध्यक्ष सत्यकाम मोहंती को मामले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
अगले पन्ने पर... गिरफ्तारी पर क्या बोले अलेमाओ...

लुइस बर्जर रिश्वत मामले में गिरफ्तार गोवा के पूर्व लोकनिर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें किसी राजनीतिक खेल के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अलेमाओ ने आज तड़के उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाते समय कहा, 'मैं खुश हूं। उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। यह एक राजनीतिक खेल हैं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।'

यह पूछने पर कि उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका क्यों नहीं दी, उन्होंने कहा कि मैं अग्रिम जमानत की याचिका क्यों दूं। मैं बिल्कुल निर्दोष हूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें