सरकारी नौकरी में जाने के बाद बड़े-बड़े अधिकारियों का सुविधाएं छोड़ने का मन नहीं करता। इतना ही नहीं रिटायरमेंट के बाद भी उन सुविधाओं को भोगना चाहते हैं, लेकिन सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
सेना के इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टॉफ के प्रमुख ले. जनरल सतीश दुआ ने रिटायरमेंट के बाद घर जाने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग नहीं किया, बल्कि वे अपनी बुलेट मोटर साइकिल पर सवार होकर घर गए। ऐसा करके उन्होंने सादगी का परिचय तो दिया ही, साथ ही दूसरों के लिए भी उदाहरण पेश किया।
भाटिया ने लिखा कि अपनी जिम्मेदारी खत्म होने के बाद वह अपनी बाइक से घर गए। न कोई कर्मचारी, न स्टॉफ। राष्ट्रीय सुरक्षा में आपके अनेक योगदान के लिए सलाम। आप एक सम्मानित सैन्य अफसर और सैनिक तथा महान रोल मॉडल हैं।