लखनऊ मेट्रो का मंगलवार को उद्घाटन होने के बाद आज आम लोगों के लिए इसका संचालन शुरू किया गया। अपनी मेट्रो की पहली सवारी के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह चली पहली मेट्रो अभी कुछ ही दूर बढ़ी थी कि मवैया के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वह वहीं खड़ी हो गई। साथ ही उसकी लाइट तथा एयर कंडीशनर भी बंद हो गए।