वेलेंटाइन डे पर लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्रों का फरमान...

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (15:14 IST)
लखनऊ। महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय बंद है। इसी दिन वेलेंटाइन डे भी है। विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के लिए परामर्श जारी कर कहा है कि वे कल परिसर में ना आएं। इस दिन कॉलेज परिसर में आने वाले छात्र-छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 
 
विश्वविद्यालय (एलयू) के प्राक्टर विनोद सिंह ने दस फरवरी को जारी परामर्श में कहा, 'मैं पूर्व के वर्षों से देखता आ रहा हूं कि पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित कुछ छात्र छात्राएं 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं। हम विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सूचित करना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय परिसर कल महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहेगा। कोई एक्स्ट्रा क्लास, प्रैक्टिकल या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। छात्र-छात्राओं को कल परिसर में नहीं आना चाहिए।'
 
उन्होंने कहा कि हम छात्र-छात्राओं के माता पिता से अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों को विश्वविद्यालय ना भेजें। जो लोग परिसर में घूमते या बैठे नजर आएंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी