M.K. Stalin's statement: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (M.K. Stalin) ने चेन्नई में शनिवार को पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस दावे को लेकर केंद्र की निंदा की कि नीति आयोग (Niti Aayog) की बैठक में बोलने से उन्हें बीच में ही गलत तरीके से रोक दिया गया।
स्टालिन ने कहा, क्या यही सहकारी संघवाद है? : स्टालिन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में सवाल किया कि क्या यही सहकारी संघवाद है? क्या मुख्यमंत्री के साथ व्यवहार करने का यही तरीका है? केंद्र की भाजपा नीत सरकार को यह समझना चाहिए कि विपक्षी दल हमारे लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं और उन्हें दुश्मन नहीं समझा जाना चाहिए। सहकारी संघवाद के लिए संवाद और सभी आवाजों का सम्मान जरूरी है।
दिल्ली में ममता ने कहा कि बैठक में उनका माइक्रोफोन 5 मिनट बाद बंद कर दिया गया जबकि अन्य मुख्यमंत्रियों को लंबे समय तक बोलने की अनुमति दी गई। हालांकि सरकार ने ममता के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें मिला बोलने का समय खत्म हो गया था।(भाषा)