MP Board Exam 2023 : मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (22:36 IST)
MP Board Exam 2023 : मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए ज़रूरी सूचना है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल आज घोषित कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। ‌वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 13 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेंगी।

खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिक्षामंत्री ने हाल ही में इंटर और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है। छात्रों की सहूलियत के लिए 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पूरा टाइम टेबल नीचे उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा को लेकर कुछ ज़रूरी गाइडलाइंस भी साझा किए हैं, जिसका छात्रों को खास ध्यान रखना होगा।

परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, इसलिए परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले से किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा के दौरान यदि सरकार की ओर से कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय छुट्टी घोषित की जाती है, तो परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में 8:30 बजे तक पहुंचना होगा 8:45 के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी