उन्होंने कहा कि यह कंपनी प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश में 60 स्मार्ट गोशालाएं बनाएगी और 5 साल की अवधि में 300 स्मार्ट गोशालाएं बनाई जाएंगी। ये स्मार्ट गोशालाएं पूरी तरह से वातानुकूलित (एसी) होंगी और इनके लिए धन जुटाने की खातिर एनआरआई से संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार भी खुद 1,000 गोशालाएं बनाएगी।