विजयवाड़ा। इसे वक्त का सितम कहें या कुछ और, लेकिन टीडीपी के दिग्गज नेता और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार को विजयवाड़ा के हवाई अड्डे पर तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा।
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सुरक्षा गार्ड प्रवेश द्वार पर नायडू की तलाशी लेते दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। उन्हें आम यात्रियों के साथ ही ही बस में यात्रा करनी पड़ी।