भारत बंद को लेकर मप्र में हाईअलर्ट, कई जिलों में धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

विशेष प्रतिनिधि

बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (11:54 IST)
भोपाल। SC/ST कानून पर सवर्ण समाज द्वारा 6 सितंबर को भारत बंद के आव्हान को लेकर मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन हाईअलर्ट पर है। बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को सतर्क रहने के दिए निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय को जो इंटेलीजेंस का इनपुट मिला है, उसके अनुसार राज्य के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिल सकता है। बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराया है।
 
आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर के मुताबिक बंद का आव्हान सोशल मीडिया पर किया गया है, इसलिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई की जाएगी,  वहीं पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी से कहा है कि वे बंद का आव्हान करने वाले संगठनों के प्रमुखों से मिलकर बात कर समन्वय स्थापित करें। 
 
बंद के ऐलान को देखते हुए भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, छतरपुर, शिवपुरी समेत कई जिलों नें धारा 144 लगा दी गई है। SC/ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ करीब 45 संगठनों ने 6 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। बंद को देखते हुए उन जिलों में खास सतर्कता बरती जा रही है, जहां अप्रैल में दलितों के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा नें कई लोग मारे गए थे। इन जिलों के एसपी को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं बंद को देखते हुए कई जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी