मजिस्ट्रेट की जीप की चपेट में आने से युवक की मौत, 3 घायल

Webdunia
शनिवार, 3 मार्च 2018 (11:30 IST)
बांदा। उत्तरप्रदेश में बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में सरकारी जीप की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार युवक की मृत्यु हो गई और नगर मजिस्ट्रेट सहित 3 लोग घायल हो गए।
 
 
पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार रात बांदा नगर मजिस्ट्रेट रमेश कुमार तिवारी होली के अवसर पर शांति व्यवस्था की निगरानी के लिए निकले थे। तिंदवारी कस्बे में उनकी जीप मोटरसाइकल से टकरा गई। हादसे में नगर मजिस्ट्रेट, उनका अर्दली जाफरी और माटा गांव निवासी बाइक सवार उमेशचन्द्र एवं बबलू घायल हो गए।
 
सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उमेशचन्द्र (34) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर हालत देखते हुए बबलू को कानपुर रेफर कर दिया। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख