मुआवजे का ऐलान : इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शोक जताया। सीएम शिंदे ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है। कहा जा रहा है कि सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।
गृहमंत्री ने हादसे पर जताया शोक : गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।