महाराष्ट्र में गणपतराव देशमुख ने बनाया चुनाव जीतने का रिकॉर्ड

रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (17:58 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के दिग्गज विधायक गणपतराव देशमुख ने रविवार को 11वीं बार विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास बनाया।

सोलापुर जिले की संगोला सीट से 88 साल के देशमुख 2009 में 10वीं बार विधायक बनने वाले देश के दूसरे जनप्रतिनिधि थे। इससे पहले द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के नाम 10 चुनाव जीतने का रिकॉर्ड था।

54 साल से संगोला का प्रतिनिधित्व कर रहे ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ के नेता ने रविवार को घोषित परिणामों में शिवसेना के शाहजीबापू पाटिल को 25,224 मतों के अंतर से हराया। देशमुख के खिलाफ राकांपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।

अपने सूखा प्रभावित क्षेत्र में काम कर चुके देशमुख मंत्री रह चुके हैं और 15 अक्टूबर को हुआ चुनाव उनका 13वां विधानसभा चुनाव था।

सबसे पहले उन्होंने 1962 में जीत हासिल की थी और तब से 1972 और 1995 के चुनावों को छोड़कर बाकी सारे 10 चुनाव वे जीत चुके हैं। देशमुख ने 2012 में विधानसभा में 50 साल पूरे किए थे और सदन तथा सरकार की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया था।

देशमुख ने अधिकतर समय विपक्ष में बिताया है, लेकिन 2 बार मंत्री भी रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें