महाराष्ट्र में ‘खिचड़ी सरकार’ के आसार

रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (11:38 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र एक बार फिर से गठबंधन सरकार की ओर बढ़ता दिख रहा है और अब तक सभी 288 सीटों के प्राप्त रुझानों में किसी भी दल के अपने दम पर सरकार बनाने की संभावना नहीं दिख रही है हालांकि मोदी लहर पर आरूढ़ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है।

मतगणना के पहले 2 घंटे के रुझान के मुताबिक भाजपा 120 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी पूर्व सहयोगी शिवसेना 59 सीट पर। हालांकि ऐसी संभावना है कि भाजपा और शिवसेना एक बार फिर साथ आएं। कांग्रेस 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और राकांपा 45 पर आगे है।

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महज 2 सीटों पर आगे चल रही है। 2009 के विधानसभा चुनाव में वह 13 सीटें जीतने में सफल रही थी।

किसी भी दल के बहुमत के 145 सीट के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंचने के संकेत के बीच राज्य में अगले कुछ दिनों तक सरकार बनाने के लिए अंकगणित के घटा-जोड़ और तालमेल की संभावनाओं को तलाशने को लेकर सियासी हलचल देखने को मिलेगी।

अभी से भाजपा और शिवसेना के एक बार फिर साथ आने और मिलकर सरकार बनाने की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस और राकांपा, शिवसेना के साथ आ सकती हैं लेकिन यह फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें