मंत्रालय के समक्ष आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान की मौत

सोमवार, 29 जनवरी 2018 (10:19 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र सचिवालय 'मंत्रालय' के समक्ष जमीन के पर्याप्त मुआवजे की मांग करते हुए जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 84 वर्षीय किसान की सोमवार को रात स्थानीय जेजे अस्पताल में मौत हो गई।
 
 
उत्तर महाराष्ट्र के रहने वाले किसान धरमा पाटिल की जमीन सरकार ने सोलर पॉवर प्लांट के लिए अधिगृहीत की थी। इसके लिए उसे कम मुआवजा मिला था। इस महीने की 22 तारीख को पर्याप्त मुआवजे की मांग करते हुए उसने सचिवालय के समक्ष जहरीला पदार्थ खा लिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि पाटिल का पोस्टमॉर्टम अस्पताल में करा दिया गया है और बाद में शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी