स्टंट दिखाने में गई 11 साल के बच्चे की जान

बुधवार, 13 जनवरी 2016 (18:11 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में अपनी बहन के सामने फांसी का स्टंट दिखाते समय 11 साल के एक लड़के की जान चली गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेख साजिद शेख वाजिद एक उर्दू स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था। सोमवार को हुई इस घटना के समय वह अंबाजोगई में फ्लॉवर्स क्वार्टर्स में अपने घर पर अपने भाई-बहन के साथ था।
अधिकारी ने कहा, ‘प्रतीत होता है कि साजिद अपनी बड़ी बहन को यह दिखा रहा था कि टीवी धारावाहिकों में किस तरह फांसी लगाई जाती है।’ साजिद का मजदूर पिता और उसकी मां घटना के समय घर पर नहीं थे।
 
पुलिस ने बताया कि लड़के ने स्कूल से आने के बाद रस्सी की मदद से कथित तौर पर फांसी का ‘स्टंट’ करने की कोशिश की। बच्चे ने अपने भाई तथा बहन के साथ खाना खाया था और ‘स्टंट’ करने से पहले अपने भाई-बहन के साथ टीवी देख रहा था।
 
अधिकारी ने कहा, ‘हमने दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज किया है।’ पुलिस ने कहा कि साजिद ने कुछ समय पहले अपने पिता से साइकल दिलाने की मांग की थी और इच्छा पूरी न होने से वह नाराज था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें