आर्मी अफसरों की पत्नियों के क्लिप बनाकर करता था ब्लैकमेल

शनिवार, 23 मई 2015 (14:47 IST)
लखनऊ। सेना अधिकारियों के घर, दफ्तर के बाथरूम व कमरों में कपड़े बदलते समय महिलाओं के वीडियो क्लिप बना ब्लैकमेलिंग के जरिए लाखों रुपए वसूलने एक मामला सामने आया है। मध्य कमान के 25 वायरलेस सिगनल्स में तैनात फौजी नवीन सिंह बिष्ट को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर उसके पास से अश्लील वीडियो क्लिप वाला मेमोरी कार्ड और कीमती मोबाइल बरामद किए हैं।
एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक के मुताबिक मध्य कमान में तैनात कॉन्स्टेबल ने कैंट कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई थी।  कांस्टेबल के अनुसार एक मोबाइल नंबर लिखी चिट्ठी के साथ उसकी पत्नी की आपत्तिजनक विडियो क्लिप कोई अज्ञात व्यक्ति घर पर डाल गया था। उसने धमकी दी थी कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दिए तो क्लिप इंटरनेट और सोशल साइट्स पर डाल देगा। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने पहले मिलिट्री पुलिस और फिर एसटीएफ से संपर्क किया।
 
एसटीएफ के एएसपी एस आनंद ने टीम के साथ अज्ञात नंबर की पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि सिम अर्जुनगंज की दुकान से फर्जी आईडी पर खरीदा गया। तलाश करती हुई टीम नवीन तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। यह भी जांच की जा रही है कि नवीन ने कहीं सेना से जुड़े दस्तावेज व जानकारियां तो नहीं लीक की हैं? इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें