ममता ने मोदी को चेताया, लाश पर गुजरकर बनाना होगा अध्यादेश

बुधवार, 31 दिसंबर 2014 (11:20 IST)
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए अध्यादेश पास करने पर नाराजगी जताई। ममता ने इसे 'काला अध्यादेश' बताते हुए कहा कि इस कानून को बंगाल में लागू कराने के लिए मेरी लाश से गुजारना होगा।
 
मंगलवार को खडग़पुर में कार्यकर्ताओं की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में वे किसानों से जबरन जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगी और बंगाल में इसे लागू नहीं किया जाएगा। ममता ने कहा कि कार्यकर्ता और समर्थक से अध्यादेश की कॉपियां जलाकर विरोध जताएं। 
 
ममता ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र की नई भूमि अधिग्रहण नीति को किसी हाल में मानने को तैयार नहीं है। ममता ने मोदी सरकार को चेताया कि यदि भूमि अधिग्रहण नीति को जबरन बंगाल में थोपा गया तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। वे केंद्र के ऐसे किसी भी सिद्धांत को नहीं मानेंगी, जिससे राज्य के किसानों की हानि हो। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश भर में आपातकाल से भी बदतर स्थिति पैदा कर रही है। बंगाल में शासन करने की भाजपा की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें