इक्कीस रुपए में अन्नपूर्णा थाली में 50 ग्राम मछली, 100 ग्राम चावल, 74 ग्राम दाल और 50 ग्राम सब्जी शामिल होगी। 'बेन फिस' वाहन पूरे राज्य के शहर और जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर यह थाली बेचेगी। थाली पूरी तहर से ढकी होगी और भोजन की गुणवत्ता उत्तम होगी।