बर्दवान (पश्चिम बंगाल)। गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग पहाड़ी में चल रहे आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल के विभाजन से इंकार किया है।
उन्होंने आज एक सार्वजनिक बैठक में यहां कहा, बंगाल को विभाजित नहीं किया जा सकता है। मैं यह नहीं होने दूंगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, वह कश्मीर को संभाल नहीं सकते हैं और दार्जिलिंग में दखल दे रहे हैं।
उन्होंने इससे पहले कहा था कि गोरखालैंड के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा चलाया जा रहा प्रदर्शन गहरे षड़यंत्र का हिस्सा है और इसे पूर्वोत्तर भारत के उग्रवादी समूह और विदेशी देशों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। (भाषा)