उन्होंने कहा कि मैंने माननीय राज्यपाल को सूची सौंपी। शपथ समारोह में मुझे मिलाकर कुल 42 लोग शपथ लेंगे। मालदा को छोड़कर सभी जिलों, जाति, धर्म को प्रतिनिधित्व दिया गया है। मालदा में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इन 42 लोगों में कुछ नए चेहरे हैं।
मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए चेहरों में पूर्व भारतीय क्रिक्रेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चट्टोपाध्याय, सोवन चटर्जी, अब्दुर रज्जाकम मुल्ला, सुभेंदु अधिकारी, रवींद्रनाथ घोष, चामूमनि महतो, जेम्स कुजुर, सिदि्दकुल्ला चौधरी, आसिमा पात्रा आदि हैं। सुश्री बनर्जी ने कहा कि मंत्रियों के विभाग अभी तय नहीं किए गए हैं।