बारिश में बह गया पुल, पिता ने बेटी का शव कंधे पर रख पार की नदी

शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (08:57 IST)
बीड। महाराष्ट्र के बीड जिले में हाल में आई बारिश से नदी पर बना पुल बह गया। इस वजह से शुक्रवार को एक पिता को अपनी मृत बेटी का शव कंधे पर रखकर नदी पार करनी पड़ी। पुलिस ने हालांकि बैलगाड़ी की व्यवस्था की थी लेकिन उससे नदी नहीं पार की जा सकी।
 
गेवरई तालुका के भोजगांव में लड़की ने सुबह आत्महत्या कर ली थी और शव कानूनी औपचारिकता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था। पीड़िता के पिता को शव को कंधे पर रखकर अमृता नदी पार करनी पड़ी और तब वह उमरपुर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
 
पुलिस ने बैलगाड़ी की व्यवस्था की थी लेकिन उससे नदी नहीं पार की जा सकी। बारिश की वजह से नदी पर बना पुल बह गया है ऐसे में लोगों को रोजाना ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी