आदमखोर कुत्‍तों का आतंक, ली 12 बच्‍चों की जान

सोमवार, 7 मई 2018 (16:05 IST)
लखनऊ। आदमखोर कुत्‍तों के आतंक से उत्‍तरप्रदेश के सीतापुर जबरदस्‍त दहशत व्‍याप्‍त है। ये आदमखोर कुत्‍ते 6 दिनों में 5 बच्‍चों को अपना शिकार बना चुके हैं, जबकि 2 माह में 12 मासूमों की जान ले चुके हैं।
 
 
खबरों के मुताबिक सीतापुर में आदमखोर कुत्‍तों का जबरदस्‍त आतंक छाया हुआ है। इन आदमखोर कुत्‍तों ने 6 दिनों में 5 बच्‍चों को अपना शिकार बनाया, जबकि 2 माह में 12 मासूम बच्‍चों की जान तक ले चुके हैं।
 
क्षेत्र में इन आदमखोरों का आतंक इस कदर है कि यहां बच्‍चों ने स्‍कूल तक जाना बंद कर दिया है। क्षेत्र में ऐसे कुत्‍तों की संख्‍या लगभग 100 बताई जा रही है। इनमें से 12 कुत्‍तों को पकड़ लिया है जबकि 15 को मार दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी