चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा, 'शेरनी (राधिका) बाड़े के अंदर थी लेकिन व्यक्ति को बाड़े के देखरेख करने वाले कर्मी आर पपैया ने सुरक्षित बचा लिया।' उन्होंने कहा कि शेरनी मुकेश के पास पहुंच गयी थी लेकिन पपैया ने शेरनी को उसके पास से मोड़ दिया।
डोगरा ने कहा, 'शुरुआती जांच के बाद पता चला कि मुकेश शराब के नशे में था और शेरनी के पास जाने के लिए बाड़े के अंदर कूद गया था। उसे बहादुरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया।' मुकेश यहां एलएंडटी मेट्रो रेल में मजदूरी करता है।