बाघ के बाड़े में कूदा, इस तरह बची जान

Webdunia
शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (09:10 IST)
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित नंदनकानन चिड़ियाघर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति अचानक बाघ के बाड़े में कूद गया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की सजगता से उसे बचा लिया गया।
 
व्यक्ति की पहचान प्रकाश पाणी के रूप में हुई है जो बालिकुडा का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति बाड़ा संख्या 31 (ए) और (बी) में कूद गया।
 
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि प्रकाश 20 फुट ऊंची बाड़ पर चढ़ गया और बाघ के मांद में कूद गया जहां दो बाघ थे। यद्यपि सुरक्षा गार्ड तुरंत सक्रिय हुए और प्रकाश को बाहर निकालने से पहले बाघों को उनके पिंजरे में भगा दिया। उन्होंने बताया कि प्रकाश को बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख