मेनका चाहती हैं वरुण की उत्तर प्रदेश में वापसी

बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (22:45 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश से लोकसभा की सदस्य मेनका गांधी ने आज हाल ही में हुए उपचुनावों में भाजपा की हार पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनके बेटे वरुण को राज्य में राजनीति के केंद्र में वापस लाया जाना चाहिए।
जब मेनका से उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली पराजय पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, मैं यहां राजनीतिक प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकती क्योंकि मैं अपने मंत्रालय तक सीमित हूं। 
 
उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के प्रचार के दौरान उनके बेटे वरुण समेत अन्य सितारा प्रचारकों के नहीं जाने देने के सवाल को भी टालते हुए मेनका ने कहा, ठीक है, अब हम उन्हें वापस लाएंगे। मेनका इससे पहले एक बार वरुण को राज्य के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की वकालत कर चुकी हैं।
 
हालिया उपचुनावों में पार्टी के प्रदर्शन, खासकर उत्तर प्रदेश के बारे में पूछे जाने पर मेनका ने कहा, वह काफी अफसोसनाक है, मैंने काफी मेहनत की थी। मैं यहां राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकती क्योंकि मैं मंत्रालय तक सीमित हूं। लेकिन जहां तक मैं जानती हूं, मैंने वास्तव में कठिन परिश्रम किया..। 
 
यह पूछे जाने पर कि उपचुनावों के दौरान उनके पुत्र वरुण सहित स्टार प्रचारकों की अनुपस्थिति पर वह प्रतिक्रिया देना पसंद करेंगी, उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं और उसके बाद कहा, ..ठीक, अब हम उन्हें वापस लाने जा रहे हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें