बंगाल बेवरेज-दानकुनी के प्रबंध निदेशक एसआर गोयनका ने कहा कि अभी हम बंगाल से किसी भी तरह के फल नहीं खरीदते। हम वहां के उद्यान विभाग से बातचीत कर रहे हैं। इन गर्मियों के मौसम में हम प्रयोग के तौर पर कुछ आम जुटाएंगे। बंगाल बेवरेज-दानकुनी पश्चिम बंगाल में कोकाकोला के लिए बॉटलिंग का काम करती है। (भाषा)