मणिपुर में बारिश ने मचाई तबाही (वीडियो)

सोमवार, 3 अगस्त 2015 (13:10 IST)
मणिपुर में बारिश ने तबाही मचा रखी है। मणिपुर के चंदेल जिले के जुमोआल गांव में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में शनिवार को 21 लोगों की मौत हो गई। जिले के पुलिस अधीक्षक हीरोजीत सिंह ने कहा कि जिले के खांगबरोल सब-डिवीजन के तहत आने वाले जुमोआल गांव में भूस्खलन से लोग मारे गए हैं। 
 
 
केंद्र सरकार ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियानों के लिए एनडीआरएफ को तत्काल मणिपुर के लिए टीम भेजने को कहा, जबकि एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची चुकी है। बचाव कार्य शुरू हो गया है. टीम के रवाना होने को लेकर राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर जानकारी दी।
 
बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। मणिपुर के नीचले इलाकों में बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश के कारण खेती की जमीन और घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण हमलोग हताहतों की मदद भी नहीं कर पा रहे हैं। (एजेंसियां)
(Video courtesy : youtube) 

वेबदुनिया पर पढ़ें