जॉयकिशन की देखरेख में राहत शिविर का प्रबंधन करने वाली स्वयंसेवक सनयाई ने कहा कि हमने भीड़ से विधायक के आवास में तोड़फोड़ न करने का आग्रह किया, क्योंकि वहां विस्थापितों को बांटा जाने वाला सामान रखा था। उन्होंने दावा किया कि लॉकर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और फर्नीचर में तोड़फोड़ की गई। भीड़ ने 3 एयर कंडीशनर ले जाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। भीड़ 7 गैस सिलेंडर भी ले गई। हमले के दौरान आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के दस्तावेज भी नष्ट कर दिए गए। सनयाई ने दावा किया कि भीड़ ने आंतरिक रूप से लोगों को धक्का दिया और वहां मौजूद एक स्वयंसेवक से मारपीट भी की।
ALSO READ: मणिपुर हिंसा का हल नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार कुछ सोच: RSS