इस बीच, सीबीआई ने छापेमारी के आरोप से इंकार किया है और कहा है कि उसकी टीम छापा मारने नहीं बल्कि सिसोदिया से जांच के संबंध में उनसे कुछ स्पष्टीकरण लेने गई थी। सिसोदिया के घर में न तो कोई छापा मारा गया है और न ही उनके घर की तलाशी ली गई है।
'टाक टू एके' अभियान में कथित गड़बड़ियों को लेकर सिसोदिया जांच के घेरे में हैं। दिल्ली के सतर्कता विभाग की शिकायत पर सीबीआई ने अभियान के सिलसिले में सीसोदिया और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की पुत्री सौम्या जैन के खिलाफ जनवरी में प्राथमिक जांच का मामला दर्ज किया था। आज सीबीआई की टीम इसी जांच के संबंध में सिसोदिया से कुछ पूछताछ के लिए उनके घर गई थी। (वार्ता)