जीएसटी 1 जुलाई से लागू होने की उम्मीद : सिसोदिया

Webdunia
बुधवार, 22 मार्च 2017 (16:14 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को उम्मीद जताई कि नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) 1 जुलाई से लागू हो जाएगी।
 
सिसोदिया ने यहां कहा कि हम जीएसटी लागू होने की उम्मीद कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इससे जुड़े विधेयकों को मंजूरी दे दी है और मुझे उम्मीद है कि संसद में भी यह पारित हो जाएगा। सिसोदिया ने एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। उनसे पूछा गया था कि क्या जीएसटी 1 जुलाई से लागू हो जाएगा।
 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसी सप्ताह जीएसटी लागू करने से जुड़े 4 विधेयकों को मंजूरी दी है। इन विधेयकों को जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में कारोबार सुगमता के बारे में सिसोदिया ने कहा कि इस मामले में दिल्ली की रैंकिंग बढ़ाने के लिए सरकार कदम उठा रही है। सिसोदिया के पास वित्त विभाग भी है।
 
सिसोदिया बुधवार को यहां भारतीय उद्योग परिसंघ के उत्तरी क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्योग प्रतिनिधियों से कहा कि उनके समक्ष जो समस्याएं हैं उनके बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि राज्य सरकार उन पर काम कर सके।
 
उन्होंने कहा कि हम कई चीजों को ऑनलाइन कर रहे हैं। हम इन्हें उद्योग एवं व्यापार के लिए सरल बना रहे हैं। कौशल विकास और शिक्षा उद्योगों के लिए जरूरी है, हम इन पर काम कर रहे हैं। (भाषा)
 
अगला लेख