मिड डे मिल : स्कूलों को मनीष सिसोदिया की चेतावनी...

शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (23:56 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को सरकारी स्कूलों को 'मिड डे मील' की गुणवत्ता सुधारने की चेतावनी दी। उन्होंने इसकी गुणवत्ता बहुत खराब पाने के बाद यह चेतावनी दी।
 
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग का भी प्रभार संभाल रहे सिसोदिया ने राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि बच्चों को खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसा जा रहा है।
 
उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि वह छात्रों के लिए स्वास्थ्यकर भोजन सुनिश्चित करें।
 
उन्होंने चेतावनी दी कि उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो इस योजना के दिशानिर्देशों का पालन करने में नाकाम रहेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें