गौरतलब है कि पर्रिकर अग्न्याशय की बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे और उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पूर्व रक्षामंत्री का गोवा, मुंबई और अमेरिका के अस्पतालों में उपचार किया गया। पिछले महीने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था।
इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पर्रिकर से मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की मांग की और उन्हें विधानसभा के सदन में बहुमत सिद्ध करने को कहा। पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से 4 बार मुलाकात की और राज्य विधानसभा में विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को बहुमत सिद्ध करने को कहा है।