विश्वास मत में भाजपा के 12 विधायकों, गोवा फारवर्ड पार्टी के तीन विधायकों, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन विधायकों, तीन निर्दलीयों के अलावा राकांपा के एक विधायक ने भी 61 वर्षीय नेता के पक्ष में मत दिया। विपक्ष में कांग्रेस के 16 विधायक मौजूद थे जबकि नवनिर्वाचित सदस्य विश्वजीत राणे मतदान के वक्त गैरमौजूद रहे।