मानसून अपडेट! राजस्थान में बारिश, चौबीस घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी

बुधवार, 19 जुलाई 2017 (10:07 IST)
जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित अन्य कई जगहों पर वर्षा का दौर जारी है और आगामी चौबीस घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है।
 
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में मंगलवार को भी अच्छी बारिश हुई तथा श्रीगंगानगर में 28 मिलीमीटर एवं झुंझुनूं के पिलानी सात मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह जोधपुर, उदयपुर के डबोक क्षेत्र सहित अन्य कई स्थानों पर बारिश के समाचार है।
 
पिछले चौबीस घंटों में सवाईमाधोपुर के खंडार में 70 अजमेर में 60 जयपुर के विराटनगर, बारां के किशनगंज, जैसलमेर के पोकरण, जैसलमेर तहसील, जैसलमेर एवं नागौर के परबतसर में 40, बीकानेर के नोखा, चुरु के सरदारशहर, अलवर के थानागाजी, अजमेर के पीसागन एवं विजयनगर एवं चित्तौडगढ के गंगरार में तीस मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। इसी तरह अन्य कई जगहों पर वर्षा हुई।
 
विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। 
राज्य में विभिन्न स्थानों पर अच्छी बरसात के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आने से तेज गर्मी में कमी आई है। हालांकि उमस बनी हुई है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें