गोवा मौसम विभाग के निदेशक एमएल साहू ने बताया कि मानसून गोवा पहुंच गया और हम आज अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद कर सकते हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान सहित गोवा में सभी स्थानों पर बारिश हुई है। पेरनेम तालुक में रिकॉर्ड सबसे अधिक बारिश हुई है।