एक लाख के इनामी माओवादी का आत्मसमर्पण

सोमवार, 31 अगस्त 2015 (20:42 IST)
मल्कानगिरि (ओडिशा)। ओडिशा के मल्कानगिरि जिले में आज एक कुख्यात माओवादी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। ये माओवादी कथित तौर पर कई अपराधों में शामिल था और उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम था।
 
पोदिया क्षेत्र के तहत सीलाकोटा गांव के 25 वर्षीय मेसहा मुस्चक्की ने मल्कानगिरि के जिला कलेक्टर डी प्रशांतकुमार रेड्डी और पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्र के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
 
पोदिया दलम में पिछले पांच साल से माओवादी गतिविधियों से संबद्ध मेसहा हत्या, बारूदी सुरंग विस्फोट और विस्फोट सहित कई आपराधिक कृत्यों में शामिल रहा है।
 
राज्य सरकार ने उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। मेसहा ने हथियार डालकर सामाजिक मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उसने महसूस किया कि माओवादी अब अपनी विचारधारा से हट गए हैं और गरीब आदिवासियों के उत्पीड़न में शामिल हैं। मेसहा के आत्मसमर्पण करते समय सीलाकोटा के ग्रामीण बडी संख्या में मौजूद थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें