आपसी झगड़े में टीपीसी के सात कैडर मारे गए

सोमवार, 22 मई 2017 (07:50 IST)
सीपीआई (माओवादी) से टूटकर अलग हुए धड़े तृतीया प्रस्तुति समिति (टीपीसी) के दो गुटों के बीच जिले के केराडारी में एक मुठभेड़ में सात कैडर मारे गए।
 
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी भीमसेन तूती ने कहा कि 20 और 21 मई की मध्यरात्रि को हुई मुठभेड़ में सात कैडर मारे गए। निर्माण कंपनियों से वसूले गए धन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद मुठभेड़ हुई।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जंगल में घटनास्थल से एक कटा हुआ सिर मिलने के अलावा टीपीसी के केवल तीन कैडर के शव बरामद किए गए है। तीनों की पहचान टीपीसी जोनल कमांडर सागर, सब जोनल कमांडर मनीष और जॉनसन के रूप में हुई है। कटे हुए सिर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें