किन्नरों ने अपनी ‘शादी’ का उत्सव मनाया

बुधवार, 6 मई 2015 (00:12 IST)
कूवागम (तमिलनाडु)। रंग-बिरंगी साड़ियां पहन कर और अपने जूड़े को चमेली के फूलों से सजाकर दर्जनों किन्नर कूवागम गांव में एकत्रित हुईं जहां वे अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण दिन वाषिर्क ‘शादी’ समारोह में शिरकत करती हैं।
 
हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक भगवान कृष्ण ने औरत का रूप धारण कर नाग राजकुमार अरावन से शादी की थी। विल्लूपुरम जिले के इस गांव में अरावन की पूजा कूथांदवार के रूप में होती है।
 
दर्जनों किन्नरों ने अरावन की दुल्हन के रूप में शादी समारोह में शिरकत की और मंदिर के पुजारी ने उनकी गर्दन में कलावा बांधा। महाभारत के प्रकरण को उद्धृत करने के लिए उनकी शादी प्रतीकात्मक समारोह है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें