जिन्दगी का खास दिन आने से पहले उसमें पड़ गया Corona Virus का खलल
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (20:29 IST)
लखनऊ। जिंदगी का खास दिन आने से पहले ही उसमें कोरोना महामारी के चलते रूकावट आ जाने से कई जोड़े निराश है। देश में लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के हजारों युवक और युवतियों के अरमान धरे के धरे रह गए। कोरोना के चलते विवाह के लिए अब युवक-युवतियों को 8 माह का इंतजार करना पड़ सकता है।
भावनात्मक चोट के साथ आर्थिक नुकसान : महीनों से अपनी शादी की तैयारियों में जुटे युवाओं को महामारी के चलते निराशा हाथ लगी है। जिंदगी का खास दिन आने से पहले उसमें कोरोना महामारी के चलते रुकावट आ गई। शादी की डेट कैंसल हो गई है और अगली तारीख अभी तय भी नहीं कर पाए हैं। लॉकडाउन के कारण शादी की डेट रद्द होने से लोगों को भावनात्मक चोट लगी है और साथ ही आर्थिक तौर पर भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। शादी किसी के भी जीवन का सबसे यादगार पल होता है।
उत्तर प्रदेश में 1 हजार शादियां टली : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लगभग लॉकडाउन के चलते एक हजार से अधिक शादियां टल गई है। अभी लॉकडाउन जारी है, इसलिए डेट नही मिल पा रही है। दोनों पक्ष मजबूर है। भीड़भाड़ जुटाने की मनाही के चलते कई आयोजन टालने पड़ गए हैं। विवाह, मुंडन, संस्कार और गृह प्रवेश आदि शुभ कार्यों पर भी रोक लग गई है। लॉकडाउन की मार ने बैंड-बाजेवालों, फोटोग्राफर, किराना, डीजे व टेंट व्यवसायियों का धंधा चौपट हो गया है। जिन घरों में शहनाइयां गूंजनी थी, वहां पर अब सन्नाटा पसरा है।
तारीखें सुझाने की मांग : आचार्य दीपक शास्त्री ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते शहरी क्षेत्रों में निवास कर लोग अपने बच्चों के विवाह के लिए नवम्बर-दिसम्बर की तारीखें सुझाने की मांग करने लगे है। उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ आयोजन निरस्त हो रहे हैं, वहीं कुछ लोग परिवार में ही आयोजन करने की मंशा भी जता रहे हैं।
नवंबर-दिसंबर के नौ मुहूर्त : पंडित शास्त्री ने बताया कि हिन्दुओं में विवाह के लिए अब उपयुक्त नवंबर-दिसंबर के 9 मुहूर्त है। अप्रैल में गुरुवार से 16 तारीख से विवाह के शुभ मुहूर्त है लेकिन यह संभव नही है। 3 मई तक लॉकडाउन है। अप्रैल में 16, 17, 15, 20, 25, 26 तारीख सहित 6 दिन। मई में 4, 5, 6, 10, 11, 17, 18, 19 तारीख सहित 8 दिन। जून में 25, 27, 28, 29, 30 तारीख सहित पांच दिन। नवंबर में 25, 26, 30 तारीख सहित तीन दिन तथा दिसंबर : 1, 2, 7, 8, 9, 11 तारीख समेत कुल छह दिन विवाह के लिए शुभ है।
कमी पड़ जाएगी पंडितों की : पंडित शास्त्री ने बताया कि विवाह के दिन सीमित है। क्या शहर और क्या देहात, सभी दूर इस सीजन की शादियां टल जाने से इसका अधिक भार नवम्बर तथा दिसम्बर में पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे में पंडितों की कमी पड़ जाएगी। कई जगह पंडितों की अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।
शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंट क्षेत्र के नीलमथ्था निवासी नन्दन झिझणिया ने बताया कि उनके भाई की शादी आगामी 4 मई को तय थी। शादी को लेकर तैयारियां की जा रही थी। दुल्हन की ओर से मैरिज हॉल बुक हो गया था। यहां तक कि शादी के कुछ कार्ड भी बंट गए थे। अचानक लॉक डाउन होने की वजह से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।
14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद थी लेकिन हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया। ऐसे हालातों में हमारे पास शादी की तारीख आगे बढ़ाने के अलावा कोई रास्ता नही बचा है। उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए लड़की पक्ष के लोगों की रजामंदी से शादी नवम्बर तक के लिए टाल दी है।
कई बड़े इवेंट भी रद्द : लॉकडाउन के कारण कई बड़े इवेंट भी रद्द कर दिए गए हैं। शादी की डेट रद्द होने से लोगों को भावनात्मक चोट लगी है और साथ ही आर्थिक तौर पर भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब लोग सोशल मीडिया के माध्यम से तिथि टालने के साथ ही मैरेज हाल, कैटर्स, बैंडबाजा, टेंट आदि की बुकिंग निरस्त करने लगे हैं।
पंडित अवधेष दुबे ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक लोग तिथि टालने की सूचना देने के साथ नए तिथि की बात कह चुके हैं। जून में विवाह के मुहूर्त अंतिम सप्ताह में हैं। इसका चयन बारिश की आशंका के चलते नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को खरमास लगने के चलते एक माह के लिए वैवाहिक आयोजन पर रोक लगी थी, जिसका समापन 13 अप्रैल को था।
एक जुलाई से चातुर्मास : राजधानी के एक ज्योतिषी की माने तो कोरोना के चलते मुहूर्त होने के बावजूद इस बार शादियां नहीं हो रही हैं। जिन लोगों ने विवाह की तारीख निकाली है, वे भी उसे रद्द कर रहे हैं। इस बार अप्रैल, मई, जून में 19 मुहूर्त हैं। इसके बाद एक जुलाई से चातुर्मास लगने के कारण चार माह तक विवाह नहीं होंगे। इसके बाद नवंबर और दिसंबर में मुहूर्त हैं।
कोरोना की सीधी मार टेंट संचालकों पर : एन.डी. टेंट हाउस एवं कैटरर्स संचालक नारायण का कहना है कि कोरोना की सीधी मार टेंट संचालकों पर पड़ी है। करीब 250 टेंट संचालकों की अगले दो माह तक कोई बुकिंग नहीं है। लॉकडाउन के कारण शहर में ढाई हजार से अधिक शादियां टल गई हैं। भीड़भाड़ जुटाने की मनाही के चलते कई आयोजन टालने पड़ गए हैं। विवाह, मुंडन, संस्कार और गृह प्रवेश आदि शुभ कार्यों पर भी रोक लग गई है।
100 से अधिक लोग बेरोजगार : गोमतीनगर स्थित शाइन गैलेक्सी इवेंट के संचालक अमित वर्मा ने बताया लॉकडाउन के चलते लाखों रुपयों को नुकसान उन्हें हुआ है। उन्होंने कहा धंधा तो पूरी तरह चौपट है लेकिन उनके साथ जुडे 100 से अधिक लोग बेरोजगार हो गए है। उन्होंने कहा कि सरकार को उन लोगों पर भी ध्यान देना चाहिए।
मिर्जापुर की रिपोर्ट के अनुसार नगर क्षेत्र के बीरमौआ निवासी भोला नाथ के पुत्र की शादी 16 अप्रैल का तय थी। बारात की तैयारियाँ पूरी हो गई थी पर लॉकडाउन की स्थिति के कारण उन्होंने शादी टाल दी। उन्होंने बताया कि सभी नाते-रिश्तेदारों को फोन से सूचना कर दी। इसी तरह का निर्णय पडरी गांव में एक कन्या के पिता ने भी लिया।
लिखी जाएगी नई लग्न पत्री : हालिया थाना क्षेत्र के थोथा गांव के चूड़ामणि तिवारी ने अपने पुत्र की शादी टाल दी। उन्होंने बताया कि केवल बाजा और गाड़ियों का बयाना दिया था और कोई तैयारी नहीं हो पाई थी। लॉकडाउन के चलते व्यवस्था संभव भी नहीं थी, लिहाजा अपने समधी से बातचीत कर शादी टाल दी है। अब स्थिति ठीक होने पर नई लग्न पत्री लिखी जाएगी। इस लग्न में परेशानी होगी अब नवम्बर-दिसम्बर में देखा जाएगा। (वार्ता)