पटना के होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत व 2 की हालत गंभीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (16:37 IST)
fire in Patna hotel : बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन (railway station) के समीप एक होटल में गुरुवार को भीषण आग (fire) लगने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) चंद्र प्रकाश ने बताया कि अब तक 6 लोगों की मौत हुई है जिनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2 अन्य व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि बाकी घायल खतरे से बाहर हैं।

ALSO READ: गाजीपुर लैंडफिल में आग मामले में दिल्ली पुलिस ने की FIR
 
जांच के लिए विशेष टीम बुलाई : प्रकाशा ने बताया कि मृतकों की पहचान करने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए विशेष टीम बुलाई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित उक्त बहुमंजिला इमारत से अग्निशमन कर्मियों द्वारा 20 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
 
उन्होंने कहा कि अग्निशमन दस्ते द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और आग पर काबू पा लिया गया है। हादसा स्थल पर अग्निशमन दस्ते का नेतृत्व कर रहे उपमहानिरीक्षक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने रसोई गैस सिलेंडर से आग लगने की बात बताई है, पर उपमहानिरीक्षक ने कहा कि आग कैसे लगी, इस बारे में तत्काल पता नहीं लग पाया है। जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारण की जानकारी मिल सकेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख