अभद्र टिप्पणी विवाद : भाजपा ने की बसपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग

रविवार, 24 जुलाई 2016 (00:02 IST)
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में पार्टी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ बसपा नेताओं के अपशब्दों के विरोध में शनिवार को 'बेटी के सम्मान में' नारे के साथ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया, ‘प्रदेश के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने इस संबंध में आज राज्यपाल राम नाईक से भेंट की और सिंह की बेटी तथा महिला सदस्यों के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग के लिए बसपा महासचिव तथा विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि की गिरफ्तारी की मांग की।’ 
 
मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन किया था, जिसमें सिंह की बेटी तथा उनके परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। प्रदर्शन का नेतृत्व सिद्दीकी ने किया था।
 
इस मामले में सिंह की मां तेतरा देवी की तरफ से कल हजरतगंज कोतवाली में बसपा मुखिया मायावती, महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें