होशंगाबाद। भोपाल के आरकेडी कॉलेज से प्रवेश पत्र लेने गया एमबीए का छात्र घर की चोखट पर बेहोश मिला। परिजनों ने उसे एक निजी अड़प्ताल में भर्ती किया है। छात्र को ट्रेन में किसी ने दूध पिलाया था। उसके बाद उसकी हालत ख़राब हो गई। परिजनों की शिकायत पर जीआरपी मामले की जांच कर रही है। छात्र के मोबाइल से भी डेटा निकाला जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, होशंगाबाद निवासी ताह अली पिता मुस्तफा अली सोमबार को भोपाल गया था। शाम को उसने घर फोन कर बताया की सभी ट्रेन बहुत लेट हैं, इसलिए वो लेट हो जाएगा। सुबह लगभग चार बजे परिजनों को लगा कि घर के दरवाजे पर कोई है। उन्होंने जब दरवाजा खोला तो चोखट पर ताह अली बेहोश मिला। परिजनों ने उसे रात में ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फ़िलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
छात्र के साथ जहर खुरानी का अंदेशा भी जताया जा रहा है, क्योंकि छात्र को ट्रेन में किसी ने दूध पिलाया था। उसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। वह इतना भी नहीं बता पा रहा है कि वो किस ट्रेन से होशंगाबाद आया था। साथ ही उसका बैग भी नहीं मिल रहा है, जिसमें एटीएम, आधार कार्ड, सहित कई दस्तावेज थे।